बीएसई ने बताया, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई प्रतिभूतियां सोमवार यानी 15 जून, 2020 से सूचीबद्ध हो जाएंगी। बीएसई के ए समूह की प्रतिभूतियों में इसके कारोबार की अनुमति होगी।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाले एफपीआई की संख्या 31 मार्च, 2020 के 1,318 से बढ़कर 11 जून, 2020 को 1,395 पर पहुंच गई। एफपीआई की कंपनी में हिस्सेदारी भी मार्च 2020 के अंत के 23.48 प्रतिशत से बढ़कर 24.15 प्रतिशत पर पहुंच गई।