बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.65 अंक के लाभ से 19,612.15 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो, टेक महिंद्रा, पॉवरग्रिड, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाइटन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।