सेंसेक्स और निफ्टी आलटाइम हाई, शुरुआती कारोबार में पहुंचा नए रिकॉर्ड स्तर पर

सोमवार, 17 जुलाई 2023 (10:56 IST)
Bse sensex: विदेशी कोषों के प्रवाह और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों (Information technology companies) के शेयरों में लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.65 अंक के लाभ से 19,612.15 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो, टेक महिंद्रा, पॉवरग्रिड, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाइटन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत के नुकसान से 79.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी