अमेरिकी बाजारों में रहा कमजोरी का रुख, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी टूटे

शुक्रवार, 5 मई 2023 (11:33 IST)
Mumbai Stock Market: मुंबई। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी (HDFC) के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त थी। शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,414.73 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 72.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी