Share Market में फिर धमाका, अब तक के सबसे हाईलेवल पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड 19500 के करीब

गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (17:06 IST)
share market update : ब्रिटेन में फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे। शेयर बाजार में रिकॉर्ड कायम हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 339.60 अंक की तेजी लेकर 65,785.64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.25 अंक मजबूत होकर 19,497.30 अंक पर पहुंच गया। 
 
इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी दमदार लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.79 प्रतिशत उछलकर 29,222.22 अंक और स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,224.09 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3596 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2049 में तेजी जबकि 1401 में गिरावट रही वहीं 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे जबकि 16 लाल निशान पर रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।
 
बीएसई में आईटी समूह की 0.05 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 में लिवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.97, ऊर्जा 1.84, हेल्थकेयर 1.05, इंडस्ट्रियल्स 0.66, यूटिलिटीज 2.44, ऑटो 1.20, कैपिटल गुड्स 0.70, तेल एवं गैस 2.00, पावर 1.96 और रियल्टी समूह के शेयर 2.17 प्रतिशत की तेजी पर रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.20, जर्मनी का डैक्स 0.99, जापान का निक्केई 1.70, हांगकांग का हैंगसेंग 3.02 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत लुढ़क गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.97, पावर ग्रिड 3.79, टाटा मोटर्स 2.12, रिलायंस 2.07, एनटीपीसी 1.60, एक्सिस बैंक 1.56, एलटी 0.51, भारती एयरटेल 0.33, एसबीआई 0.25, आईसीआईसीआई बैंक 0.13, एचडीएफसी बैंक 0.09 और टीसीएस 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
 
मारुति 1.40, एचसीएल टेक 1.23, बजाज फाइनेंस 0.85, इंडसएंड बैंक 0.76, टाटा स्टील 0.22, आईटीसी 0.22, इन्फोसिस 0.20, सन फार्मा 0.06 और एचडीएफसी ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी