एफआईआई की बिकवाली के बीच सेंसेक्स व निफ्टी की कमजोर शुरुआत, बैंकिंग शेयरों में भी रही गिरावट

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (10:28 IST)
मुंबई। विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द ही नकारात्मक रुख अपनाते हुए 46.89 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,271.71 पर आ गया। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 9.90 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,670.10 पर आ गया।

ALSO READ: फिर आए ड्रोन जम्मू में, एक इंटरनेशनल बार्डर पर, दूसरा वायुसेना के हवाई अड्डे पर
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1 प्रतिशत की गिरावट टीसीएस में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, पॉवरग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन हरे निशान में थे।

ALSO READ: सफल टीकाकरण के बावजूद इसराइल में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले
 
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,245.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग लाल निशान में थे जबकि सियोल और टोकियो में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी