मुंबई। कच्चे तेल के दामों में कमी और चुनिंदा बैंकिग शेयरों में लिवाली का लाभ आईटी और एफएमसीजी शेयरों के घाटे में जाने से नहीं मिल सका और हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को दोनों प्रमुख शेयर सूचकांकों की बाजार में शुरुआत लगभग सपाट रही। व्यापक एनएसई निफ्टी 8.60 अंक या 0.05 फीसदी के मामूली लाभ के साथ 18,569.10 अंक पर आ गया।
इस दौरान उतार-चढ़ाव वाले शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.87 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 62,439.55 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 8.60 अंक या 0.05 फीसदी के मामूली लाभ के साथ 18,569.10 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके अलावा एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और रिलायंस के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर कोटक बैंक, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज तथा विप्रो के शेयरों में गिरावट हुई।
पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 215.68 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 62,410.68 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी में भी 82.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 18,560.50 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,241.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)