गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 38.78 अंक चढ़ा

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (17:15 IST)
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी तथा टेक समूह की कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर  बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी  सूचकांक सेंसेक्स 38.78 अंक चढ़कर 28,329.70 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का  निफ्टी 9.35 अंक चढ़कर 8,778.40 अंक पर बंद हुआ।

 
एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 59.30 अंक की तेजी में 28,349.22  अंक पर खुला और कुछ ही देर में 28,469.92 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया  लेकिन धातु तथा बैंकिंग समूहों के दबाव में दोपहर से पहले ही यह 28,152.18 अंक के दिवस  के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.14  प्रतिशत यानी 38.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,329.70 अंक पर बंद हुआ। 
 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.72 प्रतिशत का मुनाफा आईटी कंपनी टीसीएस ने कमाया। सबसे  ज्यादा नुकसान दवा कंपनी सिप्ला तथा टाटा स्टील ने उठाया। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की  तरह ही रहा। यह 26.50 अंक चढ़कर 8,795.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका  उच्चतम स्तर 8,821.40 अंक तथा निचला स्तर 8,724.10 अंक रहा और यह गत दिवस के  मुकाबले 0.11 फीसदी यानी 9.35 अंक चढ़कर 8,778.40 अंक पर बंद हुआ। 
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली तथा छोटी कंपनियों का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा। बीएसई  का मिडकैप 0.29 प्रतिशत उछलकर 13,506.61 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत की  बढ़त के साथ 13,582.09 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई में कुल 3,045 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,406 के शेयर तेजी में  तथा 1,490 के गिरावट में रहे। इनके अलावा 149 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं  हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें