बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 13,800 से नीचे

गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (10:40 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 520 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।
ALSO READ: ESIC लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523.14 अंक या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 46,886.79 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 167.80 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 13,799.70 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.5 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पॉवरग्रिड, कोटक बैंक, एसबीआई और नेस्ले इंडिया गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचयूएल हरे निशान में थे। 
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 937.66 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 47,409.93 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 271.40 अंक या 1.91 प्रतिशत गिरकर 13,967.50 पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार की धारणा पर असर पड़ा।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,688.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 55.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी