सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार को मिली मजबूती, सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ा

शुक्रवार, 26 जून 2020 (11:31 IST)
मुंबई। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक मजबूत खुला। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली।
ALSO READ: रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी ने 5.52 लाख शेयर हासिल किए
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 355.04 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,197.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.55 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,389.45 अंक पर था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक के लाभ में था। इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी