प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी ने भी 11,450 अंक को छुआ

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (10:55 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 200 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि निफ्टी 60 अंक से अधिक ऊंचा रहा।
 
बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 217.77 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 38,746.09 अंक, एनएसई का निफ्टी 63.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 11,448.95 अंक पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक करीब 2 प्रतिशत बढ़कर सबसे ऊंची बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रहा। इसके साथ ही एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक, सन फर्मा, एक्सिस बैंक, आईटीसी और बजाज ऑटो में भी बढ़त रही।
 
इसके विपरीत एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। पिछले सत्र में मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 477.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,528.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 138.25 अंक यानी 1.23 प्रतिशत ऊंचा रहकर 11,385.35 अंक पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजारों से प्राप्त अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,134.57 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। शेयर कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजारों में विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख का असर रहा। अमेरिकी बाजारों में कल के कारोबार में अच्छी तेजी रही। टोकियो और सोल के बाजार भी बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। हालांकि शंघाई बाजार में गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत घटकर 45.16 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी