मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 247.02 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 59,353.46 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 67.90 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,465.95 अंक पर था।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस समेत 13 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 17 शेयर नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ जबकि यूरोप के बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.44 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 लाभ में जबकि 8 नुकसान में रहे, वहीं 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था।