Mumbai Share Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 253 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

सोमवार, 10 जुलाई 2023 (10:47 IST)
Mumbai Share Market: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शेयर बाजार (share Market) मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.87 अंक की बढ़त के साथ 65,533.32 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 76.1 अंक की बढ़त के साथ 19,407.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 3 प्रतिशत की बढ़त में था। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे, वहीं एचसीएल टेक, टाइटन, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
रुपए की कीमत 6 पैसे बढ़कर 82.55 प्रति डॉलर पर : घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सोमवार को रुपया मजबूती के रुख के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.65 के भाव पर खुलने के बाद 82.55 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह इसके पिछले बंद भाव की तुलना में 6 पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 के भाव पर बंद हुआ था।
 
दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.45 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 77.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से रुपया मजबूती के रुख के साथ कारोबार कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी