लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 19 जून 2024 (10:57 IST)
Share market 19 june : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख, बैंकिंग शेयरों में लिवाली और विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।
 
स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 280.32 अंक चढ़कर 77,581.46 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.95 अंक के लाभ से 23,630.85 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे। वहीं टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार एक्सपर्ट मनीष उपाध्याय ने बताया कि मोदी सरकार के रिटर्न आने से बाजार बढ़ा है। भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था भी विदेशी निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्ण बहुमत की सरकार बनती तो में और भी ज्यादा तेजी दिखाई देती।

उन्होंने कहा कि बाजार अब केवल प्राफिट बुकिंग के लिए गिरता है। उन्होंने निवेशकों को डीप में बायिंग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस समय बाजार में क्वार्टर रिजल्ट फैक्टर हावी रहता है। ऐसे में निवेश करते समय रिजल्ट पर नजर रखना भी जरूरी है।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी