30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 334 अंक चढ़कर 77,327 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 108.25 अंक की बढ़त के साथ 23,573.85 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंचा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,175.86 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। बाजार सोमवार को बकरीद के मौके पर बंद थे।