इन कंपनियों के गिरे शेयर : इस दौरान सेंसेक्स की एचसीएल टेक और अल्ट्रासिमको की 0.76 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष कंपनियों में गिरावट रही। जोमैटो ने सबसे अधिक 10.92 प्रतिशत का नुक़सान उठाया। इसी तरह अडानी पोर्ट्स 3.74, एनटीपीसी 3.51, आईसीआईसीआई बैंक 2.98, एसबीआई 2.57, रिलायंस 2.46, महिंद्रा 2.17, बजाज फाइनेंस 2.03, टेक महिंद्रा 2.00, एक्सिस बैंक 1.87, टाटा मोटर्स 1.84, टाटा स्टील 1.52, कोटक बैंक 1.36, पावरग्रिड 1.35, बजाज फिन सर्व 1.10, इंडसइंड बैंक 1.06 और टीसीएस के शेयर 1.04 प्रतिशत गिर गए। इनके अलावा भारती एयरटेल 0.93, एशियन पेंट 0.90, एलटी 0.87, मारुति 0.79, इंफ़ोसिस 0.74, सन फार्मा 0.69, नेस्ले इंडिया 0.61, एचडीएफसी बैंक 0.58, टाइटन 0.51, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.21 और आईटीसी के शेयर 0.11 प्रतिशत कमजोर रहे।