मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 जुलाई 2016 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कैडिला हैल्थकेयर, पीएफसी, बिल्स जीवीएस फार्मा, ओरिएंट कार्बन और हीरो मोटोकॉर्प पर दांव लगा सकते हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 516 रुपए एवं 523 रुपए है। यदि यह 505 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 502 रुपए एवं 494 रुपए आ सकता है।
कैडिला हैल्थकेयर को 362 रुपए के ऊपर खरीदें और 356 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 367 रुपए एवं 375 रुपए है। यदि यह 354 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 350 और 342 रुपए आ सकता है।
पीएफसी को 195 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 199 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 178 रुपए आ सकता है।
बिल्स जीवीएस फार्मा को 106 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 110 रुपए एवं 116 रुपए है। यदि यह 101 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 97 और 90 रुपए आ सकता है।
ओरिएंट कार्बन को 577 रुपए के ऊपर खरीदें और 574 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 589 रुपए एवं 603 रुपए है। यदि यह 572 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 563 और 548 रुपए आ सकता है।
हीरो मोटोकॉर्प को 3158 रुपए के ऊपर खरीरदें और 3140 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 3173 रुपए एवं 3193 रुपए है। यदि यह 3133 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3105 और 3090 रुपए आ सकता है।