बीएसई में कुल 2,680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,707 गिरावट में रहे जबकि 818 बढ़त बनाने में सफल रहे। 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 1.42 प्रतिशत, वित्त 2.28 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.43 प्रतिशत और रियल्टी 1.33 प्रतिशत शामिल है।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे जबकि यूरोपीय बाजार हरे निशान में। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.27 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.37 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 प्रतिशत शामिल है। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त में रहा। (वार्ता)