निफ्टी 9600 के पार, सेंसेक्स 81 अंक चढ़ा

सोमवार, 29 मई 2017 (17:34 IST)
मुंबई। उपभोक्ता वस्तुओं और रिलायंस तथा मारुति जैसी बड़ी कंपनियों की शेयरों में लिवाली के चलते बॉम्बे शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह की शुरूआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 81 अंक चढ़कर 31109.28 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9600 अंक से ऊपर 9604.90 अंक पर बंद हुआ।
       
कारोबार की शुरुआत में हालांकि बाजार में हल्की गिरावट थी। सेंसेक्स शुक्रवार के 31028.21 अंक की तुलना में 30944.38 अंक पर नीचा खुला। सत्र के दौरान उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में अच्छी तेजी देखी गई, लेकिन दवा कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली का दवाब रहने से सेंसेक्स नई ऊंचाईको बरकरार नहीं रख पाया। 
         
इस बीच ऊंचे में 31214.39 अंक चढ़ने के बाद नीचे सेंसेक्स 30869.90 अंक तक गिरा। सत्र की समाप्ति पर फिर सुधर कर शुक्रवार की तुलना में 81.07 अंक अर्थात 0.26 प्रतिशत की बढ़त से 31109.28 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के मिड कैप 1.03 प्रतिशत अर्थात 150 अंक गिरकर 14369.90 अंक पर रहा। स्मॉल कैप 231.13 अंक अर्थाक 1.53 प्रतिशत के नुकसान से 14855.13 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें