विदेश संचार निगम लिमिटेड (वीएसएनएल) की सहयोगी कंपनी वीएसएनएल लंका ने अपनी दस प्रतिशत हिस्सेदारी श्रीलंका की कंपनी सनशाइन होल्डिंग्स पीएलसी को बेच दी है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि श्रीलंकाई कंपनी ने उसके 15 लाख 17 हजार 936 शेयरों का अधिग्रहण 7.5 करोड़ रुपए (श्रीलंकाई मुद्रा) में किया है। साथ ही उसे अगले 12 महीनों के दौरान कंपनी के पाँछ प्रतिशत अतिरिक्त शेयर बेहतर बाजार भाव पर खरीदने का भी विकल्प दिया गया है।
टाटा समूह की कंपनी वीएसएनएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव धर ने बताया कि श्रीलंकाई कंपनी के साथ भागीदारी से वीएसएनएल लंका को वहाँ के बाजार में पहुँच बनाने में मदद मिलेगी।