तृतीया तिथि प्रारंभ : 20 सितंबर 2024 को 12 बजकर 39 मिनट एएम से प्रारंभ।
तृतीया तिथि समाप्त : 20 सितंबर 2024 को रात्रि 09 बजकर 15 मिनट पीएम तक।
20 सितंबर 2024 का शुभ मुहूर्त:-
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:51 से 12:38 के बीच।
कुतुप काल : सुबह 11:50 से 12:39 तक।
रोहिणी मुहूर्त : दोपहर 12:39 से 01:27 तक।
अपराह्न काल- अपराह्न 01:27 से 03:54 तक।
तृतीया के दिन श्राद्ध का महत्व:-
रखें ये सावधानियां:-
1. इस दिन गृह कलह न करें।
2. चरखा, मांसाहार, बैंगन, प्याज, लहसुन, बासी भोजन, सफेद तील, मूली, लौकी, काला नमक, सत्तू, जीरा, मसूर की दाल, सरसो का साग, चना आदि वर्जित माना गया है।
3. शराब पीना, मांस खाना, श्राद्ध के दौरान मांगलिक कार्य करना, झूठ बोलना और ब्याज का धंधा करने से भी पितृ नाराज हो जाता हैं।