पितृ पक्ष में होती हैं महालक्ष्मी प्रसन्न : गजलक्ष्मी व्रत से दूर करें आर्थिक संकट

बहुत कम लोग जानते हैं कि भाद्रपक्ष की शुक्ल अष्टमी (राधा अष्टमी) से लेकर श्राद्ध की अष्टमी तक महालक्ष्मी के विशेष आशीष झरते-बरसते हैं। अगर आप भी चाहते हैं इस धन की बरखा में सुखद स्नान तो गजलक्ष्मी व्रत है अंतिम अवसर...23 सितंबर 2016 को शुक्रवार भी है और अष्टमी भी। यह विशेष संयोग अत्यंत शुभदायक है।    

पितृ पक्ष की अष्टमी के दिन किसी भी ब्राह्मण सुहागन स्त्री को कलश, इत्र, जरकन, आटा, शक्कर और घी भेंट करें। इसके अलावा किसी कुंवारी कन्या को नारियल, मिश्री, मखाने भेंट करना उचित रहेगा। ऐसा करने से महालक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होंगी। इसके अलावा ये सभी सामग्रियां आप चाहें तो अपनी बेटी को भी दे सकते हैं।

दी गई लिंक्स पर देखें संपूर्ण जानकारी

शुक्रवार को है अत्यंत शुभ गजलक्ष्मी व्रत : राशिनुसार कैसे करें पूजन

गजलक्ष्मी व्रत कथा : जब कुंती के महल में पूजा गया ऐरावत हाथी

गजलक्ष्मी व्रत : पितृपक्ष के इस दिन खरीदा सोना 8 गुना बढ़ता है

पितृ पक्ष में आने वाले गजलक्ष्मी व्रत पूजन की सरल प्रामाणिक विधि

 

वेबदुनिया पर पढ़ें