Sawan somwar 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर करें बिल्व पत्र का ये छोटा सा उपाय शीघ्र होगा विवाह

WD Feature Desk

सोमवार, 29 जुलाई 2024 (11:56 IST)
Remedies for bilvapatra: 29 जुलाई 2024 को सावन माह का दूसरा सोमवार है। इस सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक या रुद्राभिषेक करें। इससे भगवान शिव का आपको आशीर्वाद मिलेगा। इसी के साथ यदि आपका विवाह नहीं हो पा रहा है, किसी न किसी कारण रुकावट आ रही है तो बेलपत्र का छोटा सा उपाय करने आप माता पार्वती और‍ शिवजी को प्रसन्न करेंगे तो आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा।ALSO READ: Sawan somwar 2024: सावन सोमवार पर शिवजी को पहले जल चढ़ाएं या बिल्वपत्र, क्या है पूजा का क्रम?
 
शीघ्र विवाह के लिए : अपनी आयु के बराबर बेलपत्र लें और प्रत्येक बिल्वपत्र पर चंदन से राम नाम लिखकर उसे ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान शिव एवं पार्वती माता से शीघ्र विवाह की कामना करें। इसके बाद माता पार्वती की पूजा करें। सावन माह में यह प्रयोग बहुत ही सफल माना गया है।
 
दांपत्य संबंधों में सुधार के लिए : पति पत्नी दोनों मिलकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और एक साथ मिलकर ही शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। इसी के साथ ही माता पार्वती की पूजा भी करें।
 
संतान सुख के लिए : यदि संतान नहीं हो पा रही है तो अपनी आयु के बराबर बेलपत्र लें और इन्‍हें कच्‍चे दूध से भरे बर्तन में डुबोकर ॐ नम: शिवाय के मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद शिव और पार्वती के साथ ही गणेशजी, अशोक सुंदरी और कार्तिकेय की पूजा भी करें।ALSO READ: श्रावण मास में बिल्वपत्र चढ़ाने के ये नियम जरूर जान लें, शिवजी होंगे प्रसन्न
 
धन प्राप्ति के लिए : शिव पुराण के अनुसार बेल वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। शिवजी पर चढ़े हुए बेल के पत्तों को तिजोरी में रखने से बरकत बनी रहती है। सुबह और शाम बिल्वपत्र के दर्शन करने से पापों का नाश होता है। बेल वृक्ष को सींचने से पितृगण तृप्त होते हैं। 
ALSO READ: Hariyali teej 2024 : सावन मास में हरियाली तीज कब है, नोट कर लें पूजा के शुभ मुहूर्त

वेबदुनिया पर पढ़ें