Where do kanwarias go : 4 जुलाई 2023 से सावन का महीना प्रारंभ हो गया है। श्रावण मास में हर शहर में कावड़ यात्रा निकाली जाती है। कई कावड़िये दूर तक यात्रा करके शिवजी का जलाभिषेक करते हैं। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है और शिवजी इससे बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। आओ जानते हैं कि कहां से कहां तक के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन होता है।
क्या करते हैं कावड़िये : कावड़िये नदी, कुंड या पवित्र सरोवार से एक मटकी में जल भरकर किसी शिव मंदिर में ले जाकर शिवजी का जलाभिषेक करते हैं। कावड़ियों द्वारा शिवजी पर जल सोमवार या शिव चतुर्दशी के दिन चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही श्रावण मास की शिवरात्रि के समय सबसे अधिक जलाभिषेक होता है।