kanwar yatra 2023 : हरिद्वार में चारों तरफ केसरिया रंग दिखाई पड़ रहा है। देश के कई राज्यों से शिव भक्त हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने शिवालयों की तरफ कूच कर रहे हैं। हरिद्वार में कांवड़ मेले को आयोजन शासन द्वारा किया गया है। विभिन्न मनोकामना के कांवड़िए हर की पैडी की तरफ रुख कर चुके हैं और यहां से पवित्र गंगाजल पैदल ले जाकर अपने शिवालयों में अर्पित करेंगे।
इस बार दो माह का सावन है, ऐसे में शिवभक्त भी झूमते-गाते हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया जाए।
हरिद्वार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन, एसएसपी अजय सिंह ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया है। शिव भक्तों पर जैसे ही आसमान से पुष्प बरसाए गए तो उन्होंने 'भोले बम-बम और हर-हर महादेव' का उद्घोष किया। इस समय देवभूमि का वातावरण सुरम्य और हृदय को आकर्षित करता दिखाई पढ़ रहा है। सु
गत वर्ष 4 लाख शिवभक्तों ने गंगाजल उठाया था, 2023 में इनकी संख्या बढ़कर 5 करोड़ होने की उम्मीद है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी आसमान से शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा होती रहेगी। Edited By : Sudhir Sharma