श्रावण मास की एकादशी: यह 5 शुभ उपाय देंगे तुंरत सफलता

श्रावण मास भगवान शिव को प्रसन्न करने का माह है। लेकिन इसी माह की एकादशी को हर के साथ हरि को भी प्रसन्न किया जा सकता है यानी शिवजी(हर) के साथ भगवान विष्णु(हरि) को भी मनाया जा सकता है। 5 उपाय जो श्रावण एकादशी पर ही किए जा सकते हैं। 
  
* भगवान विष्णु को तुलसी के पत्तों की माला चढ़ाएं। श्रावण एकादशी पर ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मनचाही सफलता मिलेगी। 

* इस विशेष तिथि को श्रावण एकादशी शिवजी पर बिल्वपत्र की माला चढ़ाएं और व्यापार में आश्चर्यजनक लाभ कमाएं। 

* आज के दिन श्रावण एकादशी के शुभ मुहूर्त/चौघडिये में पीली वस्तुएं जैसे पीला अनाज, पीले फल, पीले फूल, पीले वस्त्र आदि अपने घर के बड़ों को दान करने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं। 


* श्रावण एकादशी पर किसी उपवासी को फलाहार करवाने से सफलता के मार्ग के हर संकट दूर होते हैं। 

 
* श्रावण एकादशी पर संभव हो तो 11 केले हाथी को अर्पित करें। यह उपाय शीघ्र फलदायी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें