Sawan 2024 : सावन का महीना शुरू होने वाला है, और इस महीने में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों में शिवलिंग पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं और खाद्य पदार्थ चढ़ाने के विधान, महत्व और लाभों का वर्णन किया गया है। लेकिन, शिवलिंग पर चढ़ाया गया भोग-प्रसाद कभी घर नहीं लाना चाहिए और न ही खाना चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद ग्रहण करने की मनाही होती है और शिव जी के प्रसाद का क्या करना चाहिए। ALSO READ: श्रावण मास में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कौन से शिवलिंग की पूजा करना चाहिए?
शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाने से क्या होता है?
शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाने से सभी पापों का अंत हो जाता है।
मान्यता है कि शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाने से बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।