How many shravan somvar in 2023 : आषाढ़ माह के बाद श्रावण माह आता है जिसमें सावन सोमवार के व्रत रखकर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। वैसे तो प्रत्येक माह में 4 या कभी कभी 5 सोमवार होते हैं, परंतु 19 साल बाद हुआ है कि सावन माह में 8 सोमवार आ रहे हैं। आखिर इसका क्या है रहस्य?
श्रावण मास कब से हो रहा है प्रारंभ | When is the month of Shravan starting?
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 3 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा रहेगी। इसके बाद सावन का महीना प्रारंभ हो जाएगा। यानी 4 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होगा। इस बार सावन का माह 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। यानी पूरे 59 दिन का एक माह होगा।
महाकाल की सवारी : ऐसा करीब 19 वर्षों बाद होगा कि इस बार दो माह का श्रावण मास होने के कारण महाकाल की 10 सवाली निकलेगी। अधिक मास की चार, सावन की चार और भादौ की दो सवारियां मिलाकर भक्त कुछ 10 सवारियों का आनंद ले सकेंगे।