सावन (श्रावण) में शिव जी की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दौरान शिव रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस माह में शिव जी की पूजा के दौरान उन्हें कच्चा दूध, गंगा जल, काले तिल, धतूरा, बेलपत्र, भांग और उसके पत्ते, मिठाई आदि अर्पित करना शुभ माना जाता है। मान्यतानुसार ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा अपने भक्त पर सदैव बनी रहती है।
सावन सोमवार की तिथियां- sawan somvar list
1. पहला सावन सोमवार व्रत-18 जुलाई 2022, सोमवार।
2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 25 जुलाई 2022, सोमवार।
3. तीसरा सावन सावन सोमवार व्रत- 01 अगस्त 2022, सोमवार।
4. चौथा सावन सोमवार व्रत- 08 अगस्त 2022, सोमवार।
इसके साथ ही 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा तथा सावन का आखिरी दिन यानी सावन मास की समाप्ति हो जाएगी।