शिवा मुट्ठी में 5 अनाज होते हैं- अरहर की दाल, अक्षत, गेहूं, काला तिल और मूंग की दाल।
सावन सोमवार को करें ये कार्य:-
प्रथम सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी
दूसरे सोमवार को सफेद तिल् एक मुट्ठी,
तीसरे सोमवार को खड़े मूँग एक मुट्ठी,
चौथे सोमवार को जौ एक मुट्ठी और
यदि पांच सोमवार न हो तो आखरी सोमवार को दो मुट्ठी भोग अर्पित करते हैं।