इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 25 जुलाई 2021 रविवार हो होगा और 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। 22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन के दिन श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। आओ जानते हैं इस माह में कौनसे 5 महत्वपूर्ण कार्य करने से शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
1. व्रत : श्रावण मास में सोमवार, प्रदोष, एकादशी और चतुर्दशी के दिन जो व्यक्ति व्रत रखता है उसे शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। विधिवत रूप से व्रत का पालन करें।
2. पूजा : श्रावण माह में शिवजी के साथ ही जो माता पार्वती और नागदेव की पूजा करता है उसे शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मिट्टी के शिवलिंग बानकर उनकी विधिवत पूजा करें। साथ ही धतूरा, आंकड़े का फूल अर्पित करें।
5. सत्संग, श्रावणी उपाकर्म, पितृ तर्पण और कथा : श्रावण माह चातुर्मास पहला माह है। इस माह में श्राणव कथा और सत्संग, भजन और कीर्तन का बहुत महत्व है। श्रावण अमावस्या पर पितृ तर्पव, श्रावण पूर्णिमा पर श्रावणी उपाकर्म करना चाहिए।