श्रावण मास आरंभ : भगवान शिव को कौन सा फूल चढ़ा रहे हैं आप, जानिए क्या मिलेगा वरदान
बुधवार, 17 जुलाई 2019 (11:57 IST)
सावन (श्रावण) माह में शिवजी की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव को फूल चढ़ाने से विशेष आशीष मिलता है। इस बार 2019 में 17 जुलाई से पवित्र माह आरंभ हो गया है और श्रावण मास का पहला सोमवार 22 जुलाई को आ रहा है। आइए जानें किस फूल से मिलेगा क्या शुभ फल...
1. धतूरे के फूल शिव को अर्पित करने से संतान प्राप्ति होती है।
2.एक लाख दूब अर्पण करने से लंबी आयु होती है।
3. बिल्व पत्र से इच्छित वस्तु की प्राप्ति होती है।
4.जपाकुसुम से शत्रु का नाश होता है।
5.बेला से सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है।
6. हरसिंगार से यश, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
7. दुपहरिया के फूल से स्वर्ण आभूषणों की प्राप्ति होती है।