25 जुलाई 2021 को श्रावण मास प्रारंभ हो गया है। श्रावण मास में कई तरह के नियमों का पालन करना होगा है, क्योंकि इस दौरान आषाढ़ी एकादशी से चातुमास भी प्रारंभ हो जाता है। आओ जानते हैं कि श्रावण मास में कौनसी चीजें नहीं खाना चाहिए।
1. पत्तेदार सब्जियां पालक, मैथी, लाल भाजी, बथुआ, गोभी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां नहीं खानी चाहिए।
5. सुपारी नहीं खाना चाहिए।
6. गुड़, मीठी, ज्यादा खट्टी और नमकीन पदार्थ का सेवन भी नहीं करते हैं।
इसके अलावा तंबाकू, अल्कोहल, अन्य किसी प्रकार का नशा भी नहीं करते हैं। श्रावण में पत्तेदार सब्जियां यथा पालक, साग इत्यादि, भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध, कार्तिक में प्याज, लहसुन और उड़द की दाल, आदि का त्याग कर दिया जाता है।