30 अप्रैल 2016 : सिंहस्थ में अाज प्रमुख कार्यक्रम

WD

शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (12:19 IST)
उज्जैन में क्षि‍प्रा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महापर्व  2016 का आगाज 22 अप्रैल से हो चुका है जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान विभि‍न्न कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख कार्यक्रम :


लोकनृत्य ढिमरयाई परमानंद केवट, विदिशा
गायन पं. अजय चक्रवर्ती, कोलकाता
शास्त्रीय नृत्य कथक समूह प्रताप पंवार, इंदौर
तबला वादन रामस्वरूप रतौनिया, भोपाल
लोक गायन बाबूलाल धौलपुरे, शाजापुर
गायन शैलेष श्रीवास्तव, मुंबई
वादन-पखावज रविशंकर उपाध्याय, नई दिल्ली
भक्ति संगीत सुहासिनी जोशी, भोपाल

वेबदुनिया पर पढ़ें