300 रुपए में मिल रही हैं पसंदीदा फोटो की 12 डाक टिकटें
उज्जैन। सिंहस्थ-2016 में जो नवीन जन सुविधाएं विकसित हुई हैं, उनका लाभ लेने में लोगों की रुचि भी बढ़ती जा रही है। मंगलनाथ जोन में भारतीय डाक विभाग की ओर से सिंहस्थ मेला डाकघर में एक विशेष काउंटर स्थापित किया गया है।