उज्जैन में सिंहस्थ चल रहा है। यहां देश-विदेश से लाखों साधु डेरा डाले हुए हैं। लेकिन एक ऐसे भी साधु हैं, जो उज्जैन के ही हैं और वे पूरे मेला क्षेत्र में श्रीकृष्ण का वेश धारण करके घूमते रहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने यह वेश पिछले 12 वर्ष से बना रखा है।
आगर रोड, उज्जैन निवासी स्वामीजी ने पैरों में कंगन, रंग-बिरंगी पोशाक, हाथों में कंगन, गले में नगों की मालाएं और हाथों में बांसुरी धारण कर रखी है।
अद्भुत स्वामी श्रीकृष्ण जिस जगह भी भ्रमण करते हैं, वहां पर लोग उनके भीतर प्रभु की छवि देखकर एकत्रित हो जाते हैं। वे बांसुरी की धुन पर नृत्य करके भी भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार करने में लगे हैं।