उज्जैन में क्षिप्रा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महापर्व सिंहस्थ 2016 का आगाज 22 अप्रैल से हो चुका है जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख कार्यक्रम :
जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित प्रभु प्रेमी संघ शिविर उज्जैन में आज दिनांक 26 अप्रेल 2016 को होने वाले कार्यक्रम :-
•पंचवेद परायण तथा यज्ञ अनुष्ठान (26 अप्रेल से 1 मई तक कृष्ण यजुर्वेद)
•श्री राम कथा - परम पूज्य मोरारी बापू जी के श्रीमुख से प्रातः 09:30 - 01:00 बजे तक
•ज्ञान सत्र - प्रो. महेश व्यास जी द्वारा विषय : आहार-विहार अप. 04:00 बजे से •बांसुरी वादन - विश्व प्रसिद्ध पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया जी रात्रि 08:30 बजे से गणगौर नृत्यसंजय महाजन, बड़वाह
ढिमरयाई नृत्यलीलाधर रैकवार, सागर
कथक समूह नृत्यसृष्टि गुप्ता, भोपाल
भरतनाट्यम समूह नृत्यगीता चंदन, नई दिल्ली
नाटक- लाल हरदौलबालेन्द्र सिंह, भोपाल, हम थिएटर ग्रुप