उज्जैन जाने वालों के लिए खास अलर्ट...
जो श्रद्धालु वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर उज्जैन सिंहस्थ के अंतिम शाही स्नान में शामिल होकर पुण्य कमाने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह खास अलर्ट है...शुक्रवार की शाम को ही इंदौर से उज्जैन जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति होटल सयाजी स्क्वेयर से ही शुरू हो चुकी थी। यहां पर उज्जैन जाने वाले रास्ते पर वाहनों की बाढ़ जैसी आ गई और जाम लग गया। वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।