उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान गुरुवार शाम अचानक आई आंधी और तेज बारिश के कारण अनेक पंडाल धराशायी होने और बिजली गिरने के कारण तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वैसे मृतकों की संख्या आठ बताई जा रही है लेकिन प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। सिंहस्थ में आफत की बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश के कारण कई तंबू उखड़ गए और कीचड़ ही कीचड़ हो गया। यहां पर 13 अखाड़ों ने डेरा जमाया हुआ है। मेला क्षेत्र कच्ची जमीन पर बनाने के कारण कच्ची जमीन धंस गई और कई डेरों में पानी जमा हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेला क्षेत्र के मंगलनाथ और चिंतामन क्षेत्र में पंडाल गिरने के कारण छह लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र में पंचकोशी यात्रा में शामिल साठ वर्षीय महिला बूतीबाई की मौत बिजली गिरने के कारण हुई। वह पड़ोसी इंदौर जिले के डिराडा गांव की निवासी बताई गई है। घायलों को यहां जिला अस्पताल के अलावा दो अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छह मृतकों में तीन महिलाएं, एक साधु और दो पुरुष शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि एक महिला अगदा बाई की मौत चिंतामन मेला क्षेत्र में पंडाल गिरने के कारण हुई। वह धार जिले के नवासोटकोना गांव की निवासी बताई गई है। इसके अलावा साधु की पहचान प्रहलाद भागीरथ (60) के रूप में हुई। वह पड़ोसी देवास जिले के अमरपुरा क्षेत्र के निवासी थे। एक अन्य पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। इन दोनों की मौत मंगलनाथ मेला क्षेत्र में पंडाल गिरने के कारण हुई।