Solar eclipse 2023: इस माह यानी अक्टूबर में 2 ग्रहण होने वाले हैं। पहले सूर्य ग्रहण होगा और फिर चंद्र ग्रहण। जब भी दो ग्रहण बहुत कम दिनों के अंतराल में होते हैं तो धरती पर भूकंप, आपदा के साथ ही राजनीतिक उथल पुथल भी शुरु हो जाती है। आओ जानते हैं कि इसका 12 राशियों पर क्या होगा असर।
कहां दिखाई देगा: बारबाडोस, मैक्सिको, अमेरिका, कनाडा, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, अर्जेंटीना, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अरूबा, एंटीगुआ, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, बहामास, सूरीनाम, बोलिविया, ब्राज़ील, पराग्वे, जमैका, पेरू, हेती, ग्वाटेमाला, गुयाना, निकारागुआ, त्रिनिदाद व टोबैगो, उरूग्वे, वेनेजुएला, चिली, बेलिज, कोस्टारिका, कोलंबिया। यह ग्रहण भी भारत में दृश्यमान नहीं होगा। इसलिए सूतककाल मान्य नहीं।