- 21 जून को सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य कर्क रेखा के एकदम ठीक ऊपर आएगा।
- 21 जून का दिन साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। ऐसा संयोग दूसरी बार बना है जब साल के सबसे बड़े दिन पर सूर्य ग्रहण लग रहा है।
- इससे पहले 19 साल पहले 2001 में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था।
- 21 जून को सूर्य ग्रहण के दिन रविवार का आ रहा है और शास्त्रों में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है।
ग्रहण पर 6 ग्रह रहेंगे वक्री
21 जून को होने वाले सूर्य ग्रहण में एक साथ 6 ग्रह वक्री रहेंगे। इस दिन बुध, गुरु, शुक्र, शनि और राहु-केतु वक्री रहेंगे। ऐसे में यह सूर्य ग्रहण खास रहेगा।