अब जापान की जीत के लिए दुआ

सोमवार, 28 जून 2010 (17:30 IST)
FILE
फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे से 2-1 से मात खाने के बाद दक्षिण कोरिया बाहर हो गई है और अब इस देश के राष्ट्रपति ली म्यंग बक चाहते हैं कि जापानी टीम जीत दर्ज कर एशियाई झंडा बुलंद करे।

ली ने जापान के प्रधानमंत्री नाउतो कान से कनाडा में जारी जी-8 बैठक के दौरान कहा कि मुझे आशा है कि जापान की टीम पराग्वे को हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुँचकर एशियाई झंडा बुलंद करेगी। दक्षिण कोरिया के हारने के बाद जापान अब एकमात्र एशियाई टीम है जो विश्व कप में डटी हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें