अभिषेक पर भी चढ़ा फुटबॉल का बुखार

बुधवार, 23 जून 2010 (18:50 IST)
PR
बॉलीवुड के ‘बीरा’ अभिषेक बच्चन ब्राजीली फुटबॉल खिलाड़ी काका को लाल कार्ड दिए जाने से काफी निराश हैं और उन्होंने इसे हास्यास्पद फैसला बताया है।

जूनियर बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि मैं ब्राजील का समर्थक हूँ और काका को लाल कार्ड दिया जाना हास्यास्पद फैसला है। गौरतलब है कि काका दो पीले कार्ड मिलने पर एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

काका शुक्रवार को पुर्तगाल के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच में नहीं खेल पाएँगे क्योंकि उन्हें आइवरी कोस्ट के खिलाफ दो पीले कार्ड दिखाए गए थे और दो पीले कार्ड मिलकर एक लाल कार्ड हो जाता है।

लेकिन कोच डुंगा का कहना है कि काका का स्थान भरने के लिए उनके पास कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जुलियो बापतिस्ता पहले विकल्प हैं, लेकिन इनके अलावा डेनियल अल्वेस, रामिरेस और क्लेबरसन के रूप में अन्य विकल्प भी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें