अमेरिका में भी बैकहम का जादू

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (19:06 IST)
सुर्खियों के बीच लगभग एक माह पहले लॉस एंजिल्स गैलेक्सी से जुड़ने वाले इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बैकहम ने अब मैदान पर भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

यह स्टार फुटबॉलर चोट से उबरने के बाद अब पूरी लय में दिख रहा है। इंग्लैंड के इस मिडफील्डर ने ठीक उस समय अपना जादू बिखेरना शुरू किया, जब मीडिया की रुचि उनमें कम होती जा रही थी।

पिछले दो मैचों में उनके एक गोल और तीन गोलों में अहम भूमिका के कारण बैकहम का जादू एक बार फिर मीडिया के सिर चढ़कर बोल रहा है।

बैकहम ने अपनी नई टीम की ओर से पहला गोल पिछले बुधवार को दागा जिसकी बदौलत गैलेक्सी ने उत्तरी अमेरिका सुपर लीग में डीसी युनाइटेड पर 2-0 से जीत दर्ज की। बैकहम की जादुई फ्री किक ने मीडिया को ऐसा दीवाना बनाया कि अगले दिन अमेरिका के समाचार चैनलों, खेल के कार्यक्रमों से लेकर छोटे बड़े अखबारों में बस उनका यह गोल ही छाया रहा।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बैकहम ने मैच के बाद कहा कि मैंन अपने कॅरियर में कई अहम गोल किए और यह गोल भी उनमे शामिल है। मैं अपनी टीम और प्रशंसकों के लिए अच्छी शुरुआत करना चाहता था।

शनिवार को न्यूयॉर्क रेड बुल्स के खिलाफ मुकाबले में इस स्टार फुटबॉलर को देखने 66000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। बैकहम ने टीम के दो गोलों में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इसके बावजूद गैलेक्सी को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। बाएँ टखने में चोट के कारण बैकहम लगभग एक माह तक अपनी नई टीम की ओर से नहीं खेल पाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें