कोपा अमेरिका में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अर्जेन्टीना के नए फुटबॉल कोच अलेजांद्रो साबेला टीम का पुनर्गठन स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी को केंद्र में रखकर करना चाहते हैं।
अर्जेन्टीना के फुटबॉल संघ ने घरेलू सरजमीं पर कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन टीम की उरुग्वे के हाथों शिकस्त के बाद सर्जियो बतिस्ता को कोच पद से हटा दिया था।
बतिस्ता के स्थान पर कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले 56 वर्षीय साबेला ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में एक अच्छे प्लेमेकर को तैयार करना चाहते हैं, जो उस समय अधिकांश मौकों पर देखने को नहीं मिलता जब मैसी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हैं।
साबेला ने दोहराया कि टीम के 2014 विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने तक मैसी टीम की अगुआई करेंगे। उन्होंने कहा अब से वह कप्तान है। विश्व कप 2014 क्वालीफायर के अंत तक मैसी कप्तान रहेंगे।
साबेला हालांकि मेस्सी के ऊपर से बोझ कम करना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ और खिलाड़ियों को विकसित करना चाहते हैं जो कप्तान के साथ अच्छा समन्वय बना सके।
अर्जेन्टीना के कोच के रूप में पहली बार किसी मैच में उतर रहे साबेला ने कहा हां, टीम के कोच के रूप में यह मेरा पहला मैच है। अच्छी शुरुआत करना काफी अहम है। जीत से हमें आत्मविश्वास मिलेगा। यह लंबी यात्रा की शुरुआत है और उम्मीद करते हैं कि इसका अंत 2014 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करके होगा। (भाषा)