आनंद दूसरे स्थान पर खिसके

रविवार, 23 जनवरी 2011 (17:39 IST)
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने यहाँ चल रहे 73वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' के सातवें दौर में काले मोहरों से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस लार्सन के साथ आसान ड्रॉ खेला।

इस ड्रॉ के बाद आनंद पाँच अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने हॉलैंड के जॉन स्मीट्स पर आकर्षक जीत से उन्हें पीछे छोड़ दिया।

अब जबकि छह दौर की बाजियां होनी बाकी हैं तब नकामुरा 5.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने आनंद पर आधे तथा आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन और रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक पर पूरे एक अंक की बढ़त बना रखी है। इन दोनों ने सातवें दौर में जीत दर्ज की।

एरोनियन ने रूस के अलेक्सांद्र ग्रिस्चुक पर संघषर्पूर्ण जीत दर्ज की जबकि क्रैमनिक को हॉलैंड के युवा अनीस गिरि को हराने में अधिक माथापच्ची नहीं करनी पड़ी।

आनंद और कार्लसन दोनों में से किसी ने भी जीत की कोशिश नहीं की और केवल 18 चाल बाद दोनों बाजी ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें