एयर इंडिया राष्ट्रमंडल खेलों की अधिकृत विमान कंपनी
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:19 IST)
एयर इंडिया आज से दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की अधिकृत हवाई सेवा बन गई। इस बारे में आज यहाँ आयोजन समिति और एयर इंडिया के बीच समझौता करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने और एयर इंडिया के लिए उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव ने समझौता करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस करार के अंतर्गत एयर इंडिया को इन खेलों की एक एयरलाइन सहभागी का दर्जा मिलेगा।
जाधव ने कहा कि यह पहली कंपनी है जो इन खेलों की आयोजन समिति से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान विदेश से आने वाले खिलाड़ियों अधिकारियों और पर्यटकों की हवाई सेवा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
जाधव ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन खेलों के लिए आने वाले किसी भी यात्री को आरामदायक हवाई यात्रा कराना है। हम चाहेंगे कि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की सचिव लुईस मार्टिन भी मौजूद थी।