क्या दक्षिण अमेरिकी देश 2010 की ट्रॉफी जीतेगा?

बुधवार, 30 जून 2010 (18:50 IST)
FILE
यूरोप और दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच विश्व कप 2010 खिताब जीतने की जंग जारी है, लेकिन अगर आँकड़ों पर भरोसा करें तो यह फीफा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका का कोई देश ही जीतने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका में जारी फुटबॉल महाकुंभ के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से ब्राजील, अर्जेन्टीना, उरुग्वे और पराग्वे की टीमें जबकि यूरोप महाद्वीप से जर्मनी, स्पेन और हालैंड की टीमें पहुँची हैं। अफ्रीका महाद्वीप से अंतिम आठ में पहुँचने वाली एकमात्र टीम घाना है। अन्य महाद्वीपों की चुनौती समाप्त हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका में 19वीं बार फीफा विश्व कप आयोजित हो रहा है और अब तक यह खिताब नौ बार यूरोप जबकि नौ ही बार दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में पहुँचा है। फुटबॉल विश्व कप के विजेता देशों की सूची पर नजर डाली जाए तो इससे एक दिलचस्प आँकड़ा सामने आता है। अपवाद को छोड़कर यूरोप और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप ने बारी-बारी से विश्व कप खिताब पर कब्जा किया है।

उरूग्वे (दक्षिण अमेरिका) ने 1930 में अपनी मेजबानी में ही पहली बार हुए विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद इटली (यूरोप) ने 1934 और 1938 में, उरूग्वे ने 1950 में, पश्चिम जर्मनी (यूरोप) ने 1954 में, ब्राजील (दक्षिण अमेरिका) ने 1958 और 1962 में, इंग्लैंड (यूरोप) ने 1966 में, ब्राजील ने 1970 में, पश्चिम जर्मनी ने 1974 में ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इसके बाद 1978 में अर्जेन्टीना (दक्षिण अमेरिका) ने पहली बार इस महाकुंभ में अपना जलवा दिखाते हुए फीफा खिताब जीता। इसके बाद 1982 में इटली ने, 1986 में फिर अर्जेन्टीना ने, 1990 में पश्चिम जर्मनी ने, 1994 में ब्राजील ने, 1998 में फ्रांस (यूरोप) ने, 2002 में फिर ब्राजील ने और 2006 यानी पिछली बार इटली ने विश्व कप जीता।

अगर यही क्रम जारी रहता है तो दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा फीफा विश्व कप 2010 का खिताब दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप का कोई देश जीतने में सफल रहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें