क्यों चिंतित हैं कोच मैराडोना?

शनिवार, 26 जून 2010 (19:28 IST)
फीफा विश्व कप के अंतिम 16 में मैक्सिको से भिड़ने को तैयार अर्जेंटीना के कोच डिएगो मैराडोना ने स्वीकार किया कि वे इस प्रतिद्वंद्वी टीम के स्ट्राइकरों को लेकर चिंतित हैं।

अर्जेंटीना अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर जबकि मैक्सिको ने एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई।

मैराडोना ने कहा कि मैक्सिको की टीम में रफेल, एंड्रेस गुआडाडो और गिओवानी डोस सांतोस जैसे कई खिलाड़ी हैं, जो हमारे लिए चिंता का विषय हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें