चीन-कोरिया सेमीफाइनल की होड़ में

गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (01:09 IST)
चीन और दक्षिण कोरिया ने बुधवार की रात यहां रोमांचक संघर्ष में 3-3 का ड्रॉ खेलकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा।

दोनों टीमों के बीच हुए काँटे के मुकाबले में चीन के फांग मिंग लू ने आखिरी क्षणों में गोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया और उसकी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

चीन और द कोरिया के छह टीमों के पूल में चार-चार मैचों के बाद दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से एक बराबर अंक हैं। दोनों टीमों का अपने अंतिम लीग मैचों में कमजोर टीमों के साथ मुकाबला होना है और इन मैचों में गोलों का अंतर ही यह तय करेगा कि कौनसी टीम सेमीफाइनल में पहुँचेगी। भारत इस पूल से लगातार चार मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुका है।

पाकिस्तान की सेमी की दौड़ से बाहर : पूर्व चैंपियन पाकिस्तान मलेशिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 3-3 का ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

पाकिस्तान को पूल 'ए' से सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था, लेकिन मलेशिया ने उसे ड्रॉ पर रोककर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इसी ग्रुप से जापान ने दो जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। जापान को अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को कमजोर सिंगापुर के खिलाफ खेलना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें