एसएसपी चौरसिया एशियाई टूर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान से हट गए हैं। उनके स्थान पर पिछले सप्ताह जॉनी वाकर क्लासिक गोल्फ जीतने वाले न्यूजीलैंड के मार्क ब्राउन शीर्ष पर पहुँच गए हैं।
चौरसिया 25 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में कट से चूक गये थे, जिससे वह एशियाई टूर ऑफ मेरिट में कुल 4 लाख 16 हजार 660 डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए।
ब्राउन की कुल कमाई पाँच लाख 37 हजार 833 डॉलर तक पहुँच गई है और वह अब शीर्ष पर हैं। जॉनी वाकर गोल्फ में भारतीयों में शीर्ष पर रहने वाले शिव कपूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी कुल कमाई एक लाख 10 हजार 254 डॉलर है।
जीव मिल्खासिंह एक लाख 75 हजार 698 डॉलर के साथ पाँचवें जबकि ज्योति रंधावा एक लाख 47 हजार 595 डॉलर के साथ छठे नंबर पर हैं।